FC पुणे सिटी ने अर्जेंटीना के रार्बिटनो से अनुबंध किया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 02:08 PM (IST)

पुणेः एफसी पुणे सिटी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र में अपनी मध्यपंक्ति को मजबूत करने के लिये अर्जेंटीना के रार्बिटनो पुगलियरा के साथ अनुबंध किया है। एफसी पुणे सिटी की विज्ञप्ति के अनुसार रार्बिटनो पहली बार आईएसएल में खेलेंगे। 

वह एफसी पुणे सिटी से जुडऩे वाले दक्षिण अमेरिकी देशों के पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले एमिलियानो अल्फारो, मार्सेलिन्हो, डियगो कार्लोस और जोनाथन लुका भी टीम से जुड़ चुके हैं। रार्बिटनो ने अपने करियर की शुरूआत सान लारेंजो के साथ की थी लेकिन बाद में टलारस डि कोर्डोबा से जुड़ गये। 

इस अर्जेंटीनी ने अपने करियर का अधिकतर समय इंडोनेशियाई क्लबों में बिताया है। वह इंडोनेशियाई टीम पर्सीपुरा जयपुरा की तरफ से एएफसी कप में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 2015 में खेले गये इस मैच में दो गोल करके अपनी टीम को जीत दिलायी थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News