नेपाल के खिलाफ मुकाबला अगले एशिया कप क्वालीफायर के लिए महत्वपूर्ण: लिंगदोह

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 07:49 PM (IST)

मुंबई: 13 जून को होने वाले एशिया कप क्वालीफायर की तैयारी भारत यहां छह जून को नेपाल के खिलाफ मुकाबले से करेगा। टीम के अहम खिलाड़ी मिडफील्डर युगेनसन लिंगदोह का मानना है कि आईलीग में अपने अपने क्लबों की आेर से खेलने के बाद यह मैच राष्ट्रीय टीम के खिलाडिय़ों के एकजुट होने के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा। अंधेरी खेल परिसर के फुटबाल एरेना में राष्ट्रीय टीम के साथ ट्रेनिंग सत्र से पूर्व लिंगदोह ने कहा, ‘‘टीम का मूड बेहतरीन है। 

लंबे सत्र के बाद हम फिर देश का प्रतिनिधत्व करने को लेकर रोमांचित हैं। नेपाल के खिलाफ मैच महत्वपूर्ण है जिससे कि हम किर्गिस्तान के खिलाफ मैच से पहले लय हासिल कर लें।’’ दो साल पहले नेपाल के खिलाफ ही अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले लिंगदोह ने कहा, ‘‘यह अच्छी तैयारी है (बेंगलुरू में किर्गिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए) क्योंकि किसी भी टीम के खिलाफ खेलने से हमें टीम के रूप सामंजस्य बैठाने में मदद मिलेगी। हम इतने महीनों बाद एक साथ आ रहे हैं और यह महत्वपूर्ण है कि किर्गिस्तान के खिलाफ खेलने से पहले सब एकजुट हों।’’  

भारत की विश्व रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है और लिंगदोह टीम के सिर्फ 100 में शामिल होने के सफर में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह सफर मुश्किल रहा। हमने उतार चढ़ाव देखे। एेसे मैच रहे जिसमें हम काफी खराब खेले और एेसे मैच भी रहे जिसमें हम काफी अच्छा खेले। चीजें सही रही और अब हम दुनिया की 100वें नंबर की टीम हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News