जलकारोस इंटरनेशनल शतरंज - अभिमन्यु का चक्रव्युह श्याम सुंदर नें भेदा

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 07:30 PM (IST)

36वे जलकारोस इंटरनेशनल में छठा राउंड  भारत के लिए थोड़ा कठिन दिन रहा । भारत के दो युवा प्रतिभाओं को भारत के हो दो दिग्गज अनुभवी खिलाड़ियों से टकराना पड़ा और परिणाम अनुभव के पक्ष मे गया । भारत के लिए पहला असहज मुक़ाबला हुआ जब अभिमन्यु के चक्रव्युह को ग्रांड मास्टर श्याम सुंदर नें भेदते हुए 5 अंक बनाकर प्रतियोगिता में इज़राइल के छठी वरीयता प्राप्त नाबाती तामिर के साथ एकल बढ़त कायम कर ली , कल पहले बोर्ड पर दोनों आपस में भिड़ेंगे । दूसरे खास मुक़ाबले में आज कॉमनवैल्थ विजेता अभिजीत गुप्ता नें प्रतिभाशाली प्रग्गानंधा को पराजित कर 4.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया । कल अभिजीत तीसरे बोर्ड पर जर्मनी के ग्रांड मास्टर स्वाने रुसमुस से मुक़ाबला खेलेंगे । 

सातवे राउंड में 4अंको के साथ अभिमन्यु मेजबान हंगरी के पीटर प्रोहस्ज़्का से मुक़ाबला खेलेंगे वहीं प्रग्गानंधा 3.5 अंको के साथ  एडम कोजक से मुक़ाबला करते नजर आएंगे । 

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में सप्तर्षि रॉय 4 अंक ,हेमंत शर्मा 3.5 अंक ,स्वयं मिश्रा ,राजदीप सरकार और राहुल श्रीवास्तव 3 अंक बनाकर खेल रहे है । 

18 से 26 मई तक चलने वाले इस मैच में कुल 9 राउंड के मैच के बाद विजेता का फैसला होगा । 

 

निकलेश जैन 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News