36वां जलकारोस इंटरनेशनल -भारत के अभिमन्यु का शानदार प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 06:41 PM (IST)

जलकारोस,हंगरी । 36वां जलकारोस इंटरनेशनल में 36वी वरीयता प्राप्त भारत के युवा इंटरनेशनल मास्टर अभिमन्यु पौराणिक नें अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है । पुणे के निवासी 17वर्षीय अभिमन्यु फिलहाल टूर्नामेंट के टॉप सीड मेजबान हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित करते हुए फिलहाल 3 जीत और 2 ड्रॉ समेत 4 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है । और अगर उनका यह प्रदर्शन बरकरार रहा तो उन्हे ग्रांड मास्टर नोर्म हासिल करना बिलकुल भी मुश्किल नहीं होगा । 

हालांकि प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती का प्रतिनिधित्व कॉमन वैल्थ विजेता ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता कर रहे है उन्हे 7वी वरीयता मिली है साथ ही ग्रांड मास्टर श्याम सुंदर को 19वी वरीयता दी गयी है । भारत के उभरते नन्हें सितारे प्रग्गानंधा को 32वी वरीयता दी गयी है । महिला वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व इंटरनेशनल मास्टर रुचा पुजारी कर रही है । कुल मिलाकर 14 भारतीय खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखा रहे है । 

पाँच चक्रो के बाद भारत के अभिमन्यु और श्याम सुंदर 4 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे ,अभिजीत ,प्रग्गानंधा ,और सप्तर्षि रॉय 3.5 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है । हेमंत शर्मा 3 अंक ,राहुल श्रीवास्तव ,राजदीप सरकार ,हर्षित राजा 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है । 

निकलेश जैन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News