राजस्थान के राज्यपाल ने उप्र के देवरिया, कुशीनगर में 32 विकास कार्यों का लोकार्पण किया

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 10:08 PM (IST)

जयपुर, 15 जनवरी (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 21 और कुशीनगर जिले में 11 विकास कार्यों का शुक्रवार को यहां राजभवन से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में देवरिया से सांसद रमापतिराम त्रिपाठी भी मौजूद थे। ये विकास कार्य सांसद निधि से करवाए जा रहे हैं।
इस अवसर मिश्र ने कहा कि देवरिया जिले से उनका विशेष लगाव है। इस क्षेत्र के चतुर्दिक विकास और जन कल्याण के लिए सभी स्तरों पर प्रयास होने चाहिये।
मिश्र ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि देवरिया में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए उनके प्रयास सफल हुए और राज्य सरकार के सहयोग से यह कार्य संभव हुआ।
उन्होंने कहा कि कुशीनगर में हवाई अड्डा शुरू होने से इस क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर अलग पहचान मिलेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News