राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत, 2084 नये मामले

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 08:19 PM (IST)

जयपुर, 27 सितंबर (भाषा) राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 15 और लोगो की मौत हो गई जबकि 2084 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,28,859 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई है। अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1441 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 318, जोधपुर में 142, बीकानेर में 109, अजमेर में 102, कोटा में 98, भरतपुर में 79 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 1,07,718 मरीज ठीक हो चुके है।
इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के 2084 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,28,859 हो गयी । फिलहाल 19,700 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 373, जोधपुर में 290, उदयपुर में 106,अलवर—सीकर में 105—105, अजमेर में 93,पाली में 87,भीलवाडा—जालौर में 85—85, कोटा में 83, बीकानेर में 79 नये संक्रमित शामिल हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News