रबी सीजन में किसानों को मिलेगा 6000 करोड़ रुपये ब्याजमुक्त फसली कर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 10:00 PM (IST)

जयपुर, दो सितम्बर (भाषा) राजस्थान सरकार ने रबी सीजन में किसानों को 6000 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण का लक्ष्य रखा है।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को बताया कि राज्य के किसानों को रबी के लिए ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण की प्रक्रिया एक सितम्बर से शुरू कर दी गई है। उन्होनें बताया कि किसानों को 31 मार्च 2021 तक रबी सीजन में 6000 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण का लक्ष्य रखा गया है।
आंजना ने बताया कि वर्ष 2020-21 में किसानों को 16 हजार करोड़ रूपये के अल्पकालीन फसली ऋण का लक्ष्य रखा गया है और 25 लाख से अधिक किसानों को इससे लाभान्वित किया जा रहा है। रबी सीजन के लिए जिलेवार ऋण राशि वितरण के लक्ष्य तय कर दिये है उन्होने बताया की रबी सीजन में केन्द्रीय सहकारी बैंक जयपुर सर्वाधिक 430 करोड़ रूपये फसली ऋण का वितरण करेगा।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर व श्रीगंगानगर के केन्द्रीय सहकारी बैंक 300-300 करोड़ रूपये के ऋण वितरित करेंगे। इसी प्रकार जोधपुर में 290 करोड़ रूपये, हनुमानगढ़़ जिले में 260 करोड़ रूपये, झुंझुनू, जालौर व बाड़मेर जिलों में 250-250 करोड़ रूपये, झालावाड़ तथा नागौर के सीसीबी द्वारा 240-240 करोड़ रूपये के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News