सरकार यूजीसी दिशा निर्देशों का अध्ययन करेगी: राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 12:20 AM (IST)

जयपुर सात जुलाई (भाषा) राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा कि परीक्षाओं के बारे में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए दिशानिर्देशों का राज्य सरकार अध्ययन करेगी, लेकिन आयोग को कोरोना वायरस संकट के कारण परीक्षाएं आयोजित कराने में समस्या से अवगत कराया जाएगा।

राज्य सरकार ने दो दिन पूर्व राज्य में स्नातक और स्नात्कोत्तर की परीक्षाएं नहीं करवाने और विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेजने का निर्णय लिया था।

आयोग ने दिशा निर्देश के बाद उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को बताया कि दिशा निर्देशों का अध्ययन किया जायेगा और आगे का निर्णय उच्च स्तरीय चर्चा के बाद लिया जायेगा।

भाटी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने, यातायात और अन्य समस्याओं के कारण परीक्षाएं नहीं करवाने का निर्णय लिया गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News