राजस्थान के 15 जिलों के 21 केंद्रों पर कोरोना वायरस संक्रमण के जांच की सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 06:55 PM (IST)

जयपुर, तीन जून (भाषा) राजस्थान के 15 जिलों के 21 केंद्रों पर फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा रही है और जिन दस जिलों में सबसे अधिक प्रवासी लौट रहे हैं वहां जांच सुविधाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी।?
राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रत्येक जिले में जांच सुविधा होगी ताकि संक्रमण का शुरुआती दौर में ही पता चल जाए और वह अधिक ना फैल सके।

उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य के सभी जिलों में प्रतिदिन कुल 18,250 जांच की सुविधा है जिसके आने वाले दिन में 25 हजार तक पहुंचने की संभावना है। मंत्री ने कहा कि कोबास-8800 आने के बाद जयपुर और जोधपुर में जांच सुविधा बढ़ेगी प्रतिदिन नौ हजार जांच हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य का सबसे बड़ा एसएमएस अस्पताल, जयपुरिया व ईएसआई अस्पताल को ''कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करने से मुक्त'' कर दिया गया और साथ ही सभी जिलों में बड़े अस्पतालों को भी कोविड-19 इलाज से अलग किया जा रहा है अन्य बीमारियों का इलाज सुनिश्चित किया जा सके।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News