शनि सुखधाम में दीप दान कार्यक्रम 26 को

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 09:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जालंधर (स.ह.): पठानकोट रोड पर गांव रायपुर-रसूलपुर में स्थित शनि सुखधाम में दीवाली की पूर्व संध्या पर 26 अक्तूबर को शाम 5 बजे महालक्ष्मी का श्रीसूक्त से हवन होगा। हवन के पश्चात शनिशिला का दूध, दही, मक्खन, चीनी व शहद के साथ अभिषेक किया जाएगा।

PunjabKesari Shani Sukhdham

मंदिर के संस्थापक मुरली मनोहर ने कहा कि कार्तिक मास में दीप दान का बहुत महत्व है और दीवाली की पूर्व संध्या पर किया जाने वाला दीप दान यमदीप दान कहलाता है और इसका शास्त्रों में भी वर्णन है। 

अग्नि पुराण में लिखा गया है कि दीप दान से शिव रूप की प्राप्ति होती है लिहाजा कार्तिक मास में दीप दान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने पर दीप दान करने वाला न सिर्फ धन व पुत्रादि से सम्पन्न होता है बल्कि नेत्र ज्योति और आयु भी बढ़ती है। 

PunjabKesari Shani Sukhdham

विधान के मुताबिक मिट्टी, लोहे, चांदी, तांबे अथवा सोने का दीप भी शिव को समर्पित किया जा सकता है। इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया जाएगा और तमाम शनि भक्त शनि सुखधाम जाकर दीप दान का पुण्य कमा सकते हैं।

PunjabKesari Shani Sukhdham

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News