ग्रीन जोन में बदल जाएगा मोहाली

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 11:08 AM (IST)

मोहाली (ब्यूरो) : मोहाली जिला कोरोना फ्री हो गया है। जिले के नयागांव व मुल्लांपुर के दो मरीज पी.जी.आई. में एडमिट थे, जिन्हें वीरवार को छुट्टी मिल गई। इनमें नयागांव निवासी 30 वर्षीय अंकित व मुल्लांपुर में पड़ते गांव मिल्ख की 24 वर्षीय सुमन शामिल है। 

अब मोहाली ग्रीन जोन में बदल जाएगा, जिसके बाद यहां पर सभी तरह के काम शुरू हो जाएंगे। अब तक मोहाली ऑरैंज जोन में था। जबकि यहां रेड लाइन वाली गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था। जिले में कुल 105 पॉजीटिव केस हैं, जिनमें से 102 ठीक हो चुके हैं और 3 की मौत चुकी है। 

वहीं सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि भले ही अब जिले में कोई कोरोना का मरीज नहीं है, लेकिन कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। अभी और लोगों ने आना है मोहाली प्रशासन की ओर बताया गया कि मोहाली में आने के लिए कई लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। उनका आना बाकी है। ऐसे में प्रशासन के अधिकारी इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। जिले में क्वॉरंटाइन सैंटर से लेकर अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News