पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस दयोल ने दिया पद से इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 04:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमेश हांडा) एपीएस दयोल ने सीएम हाउस जाकर एडवोकेट जनरल पद से इस्तीफा दे दिया है । इस्तीफा स्वीकार किया है या नही अभी सूचना नही है। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में साध्वी यौनशोषण मामले में हरियाणा की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के प्रोडक्शन वारंट पर रोक लगने व स्पेशल पब्लिक प्रासिक्यूटर आरएस बैंस की बेअदबी मामले में ट्रायल पर पेश होने और हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाना भी दयोल के त्याग पत्र का आधार माना जा रहा है।

 

देयोल  की नियुक्ती के बाद से नवजोत सिद्दु और पंजाब के मुख्ख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बीच  विवाद  शुरू हो गया था । माना जा रहा है विवाद शांत करने के लिए देयोल से इस्तिफा लिया गया है। एक महिने पहले ही अतुल नंदा स्थान पर एपीएस देयोल को एडवोकेट नियुक्त किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ramesh Handa

Recommended News

Related News