चंडीगढ़ : 6 दिनों से लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, 73 हुआ आंकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 10:15 AM (IST)

चंडीगढ़ (पाल) : जी.एम.सी.एच. में स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। सैनिटेशन वर्कर से शुरू हुई इस चेन में डॉक्टर्स और नर्स के बाद बुधवार को एक ओ.टी. टैक्नीशियन भी चपेट में आ गया। 38 साल का ओ.टी. टैक्नीशियन भी हॉस्पिटल इंफैक्शन का शिकार हुआ है। मरीज सैक्टर-35सी में रहता है। वहीं, बापूधाम से भी लगातार पॉजिटिव केस निकल रहे हैं। 

शुक्रवार को यहां पहला कोरोना पेशेंट मिला था। बुधवार को 8 और लोग सक्रंमित पाए गए। इन सभी को कम्युनिटी कांटैक्ट से कोरोना वायरस हुआ है इनमें 19 साल की एक लड़की, 51, 40, 65, 60 और 50 साल के पुरुष और 20 व 24 साल के दो युवक शामिल हैं।

वहीं देर रात 5 और नए कोरोना केसों की पुष्टि हुई। इनमें से सैक्टर-52 से 2, सैक्टर-30 से 2 और बापूधाम से एक कोरोना सक्रंमित केस मिला। पिछले 6 दिनों से लगातार शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। चंडीगढ़ में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 73 हो गई है। अभी तक 18 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।  

बापूधाम से 23, सैक्टर-30 से अब तक 16 केस : 
बापूधाम और सैक्टर-30 शहर के हॉटस्पॉट बन गए हैं। यहां से रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। बापूधाम से अभी तक 23 पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं, सैक्टर-30बी से 16 केस अभी तक आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News