सी.एम. फ्लाइंग और सी.आई.डी. टीम ने 3.24 क्चिंटल पनीर जब्त किया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 10:28 PM (IST)

बरवाला, (रामेन्द्र): सी.एम. फ्लाइंग और सी.आई.डी. की टीम ने संयुक्त रूप से बरवाला-डेराबस्सी रोड स्थित मॉडर्न कॉलोनी के एक घर पर छापामारी की। यहां किराए पर रहने वाला शख्स पनीर बेचने का धंधा करता था। टीम को पनीर की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई। यहां से 3.24 क्विंटल पनीर बरामद किया गया। पनीर के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

 


नरवाना से लाता था 
 सी.एम. फ्लाइंग और सी.आई.डी. को सूचना मिली थी कि बरवाला में बड़े स्तर पर बाहर से पनीर लाकर बेचने का काम चल रहा है। मंगलवार सुबह सी.एम. फ्लाइंग और सी.आई.डी. की टीम ने बरवाला में बरवाला में पनीर का कारोबार करने वाले मीर हसन उर्फ रोशन लाल के घर रेड की। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मीर हसन उर्फ रोशन लाल बोलेरो गाड़ी में नरवाना से पनीर लेकर आता था और यहां दुकानों में बेचता था। पनीर की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल को लैब में भेजे गए हैं। बाकी पनीर को फ्रिज में रखकर सील कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News