सी.एच.बी. डिफाल्टरों से 56.42 करोड़ रुपए करेगा रिकवर

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 08:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र शर्मा): चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने कर्मिशयल प्रॉपर्टी के उन डिफाल्टरों की लिस्ट जारी कर दी है, जो नियमित रूप से अपना ग्राऊंड रैंट, किस्तें व ब्याज राशि जमा नहीं करवा रहे हैं। बोर्ड ने इन डिफाल्टरों से 56.42 करोड़ रुपए रिकवर करने हैं, जो काफी समय से अलॉटी जमा नहीं करवा रहे हैं। नियमित रूप से बकाया राशि क्लीयर न करने के चलते ये राशि बढ़ती जा रही है। बोर्ड ने साफ किया है कि अगर अलॉटी ग्राऊंड रैंट व किस्तें नियमित रूप से जमा नहीं करवाएंगे तो वह सख्त कार्रवाई करेंगे। बोर्ड ने 30 सितम्बर, 2020 तक की ये लिस्ट जारी की है। 

 


ऑनलाइन पेमैंट की सुविधा भी दी
इस संबंध में बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि ग्राऊंड रैंट, किस्तें अलॉटी नियमित रूप से जमा नहीं करवा रहे हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में बकाया राशि करोड़ों रुपए में पहुंच गई है। यही कारण है कि इसकी रिकवरी के लिए ही उन्होंने प्रयास तेज कर दिए हैं और इसके लिए ऑनलाइन पेमैंट की सुविधा भी दी है। अलॉटी बोर्ड की वैबसाइट पर जाकर लॉगइन करके भी अपनी बकाया राशि चैक कर सकते हैं। इसके अलावा बिना किसी शुल्क ऑनलाइन डेबिट, क्रेडिट और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पेमैंट भी कर सकते हैं। बोर्ड ने अलॉटियों से ऑनलाइन पेमैंट करने की अपील की है, क्योंकि इसमें गलतियां होने की संभावना कम हो जाती है और बोर्ड के पास रिकार्ड भी मैंटेन रहता है। 

अलग-अलग मार्कीट्स के डिफाल्टर हैं शामिल 
बोर्ड की तरफ से जो लिस्ट जारी की गई है, उनमें अलग-अलग सैक्टरों की मार्कीट से डिफाल्टर शामिल हैं। बूथ मार्कीट सैक्टर-38वैस्ट से 11 अलॉटी, सब शॉपिंग सैक्टर-40ए से एक, सैक्टर-40सी एस.सी.एफ. से पांच, सैक्टर-48ए से 23, सैक्टर-49ए से 18, सैक्टर-49बी से 18, सैक्टर-51ए से एक, सैक्टर-61सी से 11, मलोया से 67, मनीमाजारा से 11, मोटर मार्कीट सैक्टर-38वैस्ट से 55, रेहड़ी मार्कीट सैक्टर-40 से 18, प्लाट फार्म, बूथ सैक्टर-26 (ग्रेन मार्कीट) से 114, रेहड़ी मार्कीट सैक्टर-41 से 177, मोटर मार्कीट सैक्टर-48सी से 2, बूथ मार्कीट सैक्टर-47सी से 35, रेहड़ी मार्कीट सैक्टर-38सी से 53, बूथ, डे मार्कीट सैक्टर-9 से 27 और बूथ, डे मार्कीट सैक्टर-7 से 31, बूथ, डे मार्कीट सैक्टर-8 से 29, बूथ, डे मार्कीट सैक्टर-18 से 73 व अन्य मार्कीट से अलॉटी शामिल हैं। कर्मिशयल प्रॉपर्टी के एक अलॉटी से तो बोर्ड ने 1.35 करोड़ रुपए की बकाया राशि निकाली है। 

रैजीडैंशियल प्रॉपर्टी की भी जारी की लिस्ट 
इसके अलावा बोर्ड की तरफ से रैजीडैंशियल प्रॉपर्टी के अलॉटियों की भी लिस्ट जारी की गई है, जो नियमित ग्राऊंड रैंट जमा नहीं करवा रहे हैं। इनमें सैक्टर-61, 29बी, 38ए, 38वैस्ट, 39बी, 40ए, 40बी, 40सी, 40डी, 45ए, 45सी आदि सैक्टरों से अलॉटी शामिल है। रैजीडैंशियल प्रॉपर्टी की भी बकाया राशि बढ़ती जा रही है। अकाऊंट्स ब्रांच की तरफ से 30 सितम्बर 2020 तक की ये लिस्ट जारी की गई है। बोर्ड की लिस्ट के तहत सैक्टर-61 से 85, सैक्टर-19 से 1, सैक्टर-29बी से 177, सैक्टर-38ए से 15 के करीब अलॉटी शामिल हैं। इसके अलावा भी अन्य सैक्टरों से अलॉटियों की लंबी लिस्ट है। लोगों ने बोर्ड की इस लिस्ट का विरोध भी किया है। अलॉटियों का कहना है कि वह पहले ही अपना रैंट जमा करवा चुके हैं लेकिन बावजूद इसके उनका नाम इस लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। पहले बोर्ड को अपना रिकार्ड मैंटेन करना चाहिए और उसके बाद ही लिस्ट जारी करनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News