मोहाली में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या हुई 41, जवाहरपुर में गांव में 10 और आए नए केस

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 08:22 PM (IST)

डेराबस्सी (गुरप्रीत) : डेराबस्सी का गांव जवाहरपुर पंजाब का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। यहां कोरोना पेशैंट की चेन लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 10 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।  अब डेराबस्सी में कुल मरीजों की संख्या 32 हो गई है और जिले में कुल मरीजों की आंकड़ा 41 पहुंच गया है। इस गांव में 2500 लोगों की जनसंख्या है और पूरा गांव सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पेशैंट के संपर्क में आने वाले लोगों को शक्तिनगर के निरंकारी भवन में आईसोलेट किया हुआ है। 

इसके अलावा कई लोगों को होम आईसोलेट किया गया है। यहां 4 अप्रैल को पहला पेशैंट कोरोना पंच पॉजीटिव आया था इसके बाद से यहां सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इसके बाद पंच का परिवार, सरपंच का परिवार और अब धीरे-धीरे गांव के कई लोग कोरोना की चपेट में आ चुका है। स्वास्थ्य विभाग लगातार इलाके में सर्वे कर रहा है और सैंपलिंग कर रहा है। अभी कई और केस सामने आने की संभावना है क्योंकि अभी कई रिपोर्ट आनी बाकी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News