1 जून को कमर्शियल प्रॉपर्टी की ऑक्शन, जुलाई में रेजिडेंशियल ऑक्शन की तैयारी

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 02:00 PM (IST)

पंचकूलाः हरियाणाअर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (हुडा) एक जून को पंचकूला में 25 कमर्शियल प्रॉपर्टी की ई-ऑक्शन करने जा रहा है। इसके लिए लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाना भी शुरू कर दिया है। वहीं जुलाई में हुडा रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की ऑक्शन भी करवाएगा।

रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की ऑक्शन करने के लिए एक नई लिस्ट को तैयार किया गया है, जिसे हेड क्वार्टर भेजा गया है। वहां से इनमें से कुछ की छंटनी कर 20 से 25 प्लॉट्स को बोली में शामिल किया जाएगा। इनका रेट डिसाइड करने का प्रोसेस पूरा किया जा रहा है। हुडा के एक सर्वे में 635 प्लॉट निकलकर सामने आए थे। इनमें से 40 से ज्यादा प्लॉट्स हुडा अलॉट कर चुका है। अब बाकी प्लॉट्स के लिए जल्द ऑक्शन होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News