प्राग इंटरनेशनल शतरंज - नन्हें प्रग्गानंधा नें महिला विश्व चैम्पियन जू वेंजून को हराया

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 11:26 PM (IST)

प्राग , चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) में चल रहे प्राग चैलेंजर इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में भारत के 13 वर्षीय नन्हें ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा नें सभी को चौंकाते हुए सबसे आगे चल रही मौजूदा विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की जू वेंजून को पराजित करते हुए प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । पिछले बर्ष ही दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बने प्रग्गु नें इस साल के अंतराल में अपने आप को लगातार बेहतर किया है और यह पहली बार है की जब उन्होने बेहद सधे हुए अंदाज में किसी विश्व चैम्पियन को पराजित किया है । पेट्रोफ डिफेंस में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे प्रग्गानंधा नें शुरुआत से आक्रामक रुख अख़्तियार करते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिये थे । खेल की 14 वी चाल में अपने मोहरो की सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से जू नें एक प्यादा कुर्बान किया और यही उनकी बड़ी भूल साबित हुई । प्रग्गु नें इसके बाद बिना कोई गलती किए अंत समय तक खेल में लगातार सही चाले चलकर 57 चालों में जीत दर्ज कर दी । इस जीत के साथ अब वह 2.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर आ गए है । 

anking Crosstable After 5th Round

Rk.   Name Rtg FED 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 Pts. DE SB BLK
1 GM Michalik Peter 2565 CZE * 0 1 1 ½       ½   3,0 0,0 8,00 3
2 GM Ju Wenjun 2580 CHN 1 * ½     0 ½     1 3,0 0,0 7,25 3
3 GM Anton Guijarro David 2643 ESP 0 ½ * ½       1 1   3,0 0,0 7,00 3
4 GM Krejci Jan 2570 CZE 0   ½ * ½   1   1   3,0 0,0 6,75 2
5 GM Stocek Jiri 2592 CZE ½     ½ * ½   1   0 2,5 0,0 6,75 3
6 GM Praggnanandhaa R 2532 IND   1     ½ * ½   0 ½ 2,5 0,0 6,25 2
7 GM Nguyen Thai Dai Van 2546 CZE   ½   0   ½ * ½   1 2,5 0,0 5,50 2
8 GM Shirov Alexei 2667 ESP     0   0   ½ * 1 1 2,5 0,0 4,25 2
9 GM Bartel Mateusz 2600 POL ½   0 0   1   0 *   1,5 0,0 4,00 3
10 GM Paravyan David 2627 RUS   0     1 ½ 0 0   * 1,5 0,0 3,75 2

 

मास्टर्स में ड्रॉ रहे सभी मैच - वही मास्टर्स वर्ग में भारत के दोनों सितारे पेंटाला हरिकृष्णा नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से तो विदित गुजराती नें मेजबान चेक गणराज्य के विक्टर लजनिका से ड्रॉ खेला और दोनों खिलाड़ी 2.5 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News