वाराणसी एयरपोर्ट पर बैंकॉक के 29 यात्रियों का वीजा व टिकट पाए गए फर्जी, भेजे जाएंगे वापस

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 02:02 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को बैंकॉक से आए 29 विमान यात्रियों के वीजा एवं वापसी टिकट संदिग्ध पाए जाने के बाद उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया गया। हवाई अड्डे के निदेशक ए के राय ने बताया कि इंडिगो विमान से वाराणसी आया 30 यात्रियों के एक दल में से 29 लोगों के वीजा एवं वापसी टिकट संदिग्ध पाए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें आगे की यात्रा करने इजाजत नहीं दी।

उन्होंने बताया कि संबंधित सुरक्षा एजेंसियों ने उनसे आवश्यक पूछताछ की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि संबंधित ट्रैवल एजेंसी की लापरवाही से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संबंधित ट्रैवल एजेंसी द्वारा 29 यात्रियों को स्वदेश वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि वीजा में यात्रियों के फोटो एवं नाम गलत होने के अलावा वापसी टिकटों के बारे में अंकित तथ्य गलत पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static