आग से तबाह हुए 200 से ज्यादा परिवारों की मदद के लिए आगे आए कुरैशी, दी 25 लाख की आर्थिक मदद

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 11:56 AM (IST)

मेरठः मेरठ के मछेरान भूसा मंडी में आग से तबाह हुए 200 से ज्यादा परिवार खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर हैं। इन परिवारों के पास न तो खाने-पीने के लिए कुछ है और न ही कोई जमापूंजी। इन गरीबों की मदद की फाइल फिलहाल प्रक्रिया में है, लेकिन पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी याकूब कुरैशी ने पीड़ितों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।

शहर काजी के साथ मेरठ के मछेरान पहुंचे हाजी याकूब कुरैशी ने बेघरों की मदद के लिए 25 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी है। हाजी याकूब कुरैशी ने आग के शिकार पीड़ितों के इलाज के लिए अपने निजी अस्पताल के दरवाजे खोले हैं और मुफ्त में इलाज का ऐलान किया है। इसके अलावा हाजी याकूब ने मौके पर ही 4 डॉक्टरों की टीम खुले आसमान में रह रहे लोगों के इलाज के लिए तैनात की है। इस चिकित्सा टीम के साथ दो एम्बुलेंस भी है।

हाजी याकूब ने कहा है कि आग के शिकार लोगों को सरकार के स्तर से भी मदद का इंतजाम होना चाहिए। बता दें कि मछेरान की भूसा मंडी में 6 मार्च की शाम आग लग गई थी जिसमे 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर स्वाहा हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static