आपका राशिफल- 8 मार्च, 2019

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 08:03 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज शुक्रवार तारिख 8 मार्च, 2019 है। चंद्र मीन राशि में रहेंगे और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का योग बन रहा है। फुलेरा दूज आज का  विशेष त्यौहार है। जो सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग में मनाया जाएगा। फाल्गुन महीने में आने वाले फुलेरा दूज को फूलों का त्योहार भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन विभिन्न प्रकार के ख़ूबसूरत और रंग-बिरंगे फूलों का आगाज़ होता है। इन्हीं सुंदर फूलों से राधे-कृष्ण को सजाया जाता है। ब्रज नगरी में तो फुलेरा दूज से ही होली के रंगों की शुरुआत हो जाती है। कहते हैं यही वह पावन दिन है जब गोकुल के कन्हैया होली की तैयारियां करने लगते थे। ज्योतिष विद्वान कहते हैं फुलेरा दूज दोषमुक्त दिन है। इस रोज़ पंचांग देखने की अवश्यकता नहीं होती। कोई भी नया काम शुरु करने के लिए और शादियों के सीजन का ये अंतिम दिन है। इसके बाद 14 अप्रैल को पुन: शुभ मुहूर्तों का आगाज़ होगा। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

PunjabKesariभाग्यांक- 5

शुभरंग- हरा

PunjabKesari

शुभदिशा- उत्तर

PunjabKesari राहुकाल- 11:05 ए.एम. से लेकर 12:32 पी.एम. तक

PunjabKesariमैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: लक्ष्मी नारायण को शक्कर का भोग लगाएं।

PunjabKesariबर्थ डे का खास उपाय: शिवलिंग पर चांदी के लोटे से दूध और गंगाजल चढ़ाएं।

PunjabKesariआज का ख़ास उपाय: भगवान शिव पर सफ़ेद चन्दन चढ़ाकर ब्राह्मण परिवार में दान करें।

ऐसी औरत खोल देती है किस्मत के दरवाजे

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News