2023 तक ब्रिटेन में उत्पादन बंद कर सकती है टोयोटा!

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 11:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने बिना किसी सौदे के ब्रेक्जिट की स्थिति में 2023 तक ब्रिटेन में उत्पादन बंद करने की चेतावनी दी है। निक्की ने कहा कि टोयोटा यूरोप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोहान वान जिल ने जेनेवा मोटर शो में संवाददाताओं से कहा कि यदि कारोबार करना मुश्किल होता गया तो परिचालन बंद करने पर भी सोचा जा सकता है। उन्होंने इससे इतर उत्पादन एवं निवेश कम करने के विकल्पों का भी जिक्र किया।

टोयोटा कंपनी के एक प्रवक्ता ने भी वान जिल की टिप्पणी का समर्थन किया। प्रवक्ता ने कहा कि  जापान के संवाददाताओं के ब्रिटेन में कारोबार बंद करने से संबंधित सवालों पर उन्होंने कहा कि यह सामान्य संदर्भों में एक विकल्प है। निश्चित ही हमें प्रतिस्पर्धा करनी होगी और कारोबारी माहौल महत्वपूर्ण कारक है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन 29 मार्च को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने वाला है। हालांकि ब्रेक्जिट के बाद के संबंधों को लेकर किसी सौदे पर पहुंचने के संबंध में महीनों से चल रही बातचीत अभी तक बेनतीजा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News