सुल्तान अजलान शाह कप : मनप्रीत की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 08:27 PM (IST)

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने मलेशिया के इपोह में शुरु हो रहे 28वें सुल्तान अजलान शाह कप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम कप्तान मनप्रीत सिंह और उपकप्तान सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी। टूर्नामेंट में मलेशिया, कनाडा, कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत और जापान हिस्सा लेंगे। भारतीय टीम का पहला मुकाबला जापान के खिलाफ 23 मार्च को होगा।

हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चोटिल होने के कारण टीम के अनुभवी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पा रहे है। हालांकि उनके यह जरूरी है कि वे भुवनेश्वर में होने वाली एफआईएच सीरीज से पहले फिट हो जाएं और टीम का हिस्सा बनें। यह 2020 ओलंपिक में जगह पक्की करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। सुल्तान कप के लिए घोषित भारतीय टीम पर बोलते हुए उन्होंने कहा-यह एक युवा टीम है लेकिन सारे खिलाडिय़ों में अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट के खेलने की क्षमता है। यह महत्वपूर्ण होगा कि टीम मलेशिया में कैसा खेलती है।

सुल्तान अजलान शाह कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
Manpreet singh leat team india in Sultan Azlan shah cup

गोलकीपर - कृष्ण बी पाठक, पीआर श्रीजेश
डिफेंडर - गुरिंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार (उपकप्तान), वरुण कुमार, बीरेंद्र लाखड़ा, अमित रोहिदास, कोठाजीत सिंह खादंगबम।
मिडफिल्डर - हार्दिक सिंह, नीलकांता शर्मा, सुमित, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, (कप्तान)
फॉरवर्ड - मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह, शीलानंद लाखड़ा और सुमित कुमार।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News