आप का राशिफल- 6 मार्च, 2019

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 07:46 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज बुधवार तारीख 6 मार्च, 2019 है। चंद्र कुंभ राशि में रहेंगे और शतभिषा नक्षत्र का योग बन रहा है। संध्या के समय शुभ मुहूर्त रहेगा 6 बजकर 8 मिनट से लेकर 7 बजकर 34 मिनट तक। आज फाल्गुनी अमावस्या मनाई जाएगी। इस दिन ब्राह्मणों को मीठा भोजन करवाना चाहिए। संभव न हो तो कोई भी मिष्ठान ब्राह्मण को उपहार में देना चाहिए। वैसे तो अमावस्या के दिन खीर और केले के दान का विशेष महत्व है लेकिन आज गणपति का वार बुधवार है इसलिए मोदक या बूंदी के लड्डू गणेश जी को भोग लगाकर गरीबों में बांट दें। अंत में अपने परिवार में मीठा बांटकर स्वयं भी मीठा खाएं। ऐसा करने से जीवन में सम्पूर्ण सुख प्राप्त होंगे और अनंत पुण्य की भी प्राप्ति होगी। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

PunjabKesariभाग्यांक- 3

शुभ रंग- पीला

शुभ दिशा- उत्तर-पूर्व

राहुकाल- दोपहर 12:33 से 01:59 पी.एम तक।

PunjabKesariआज जिनका बर्थडे है उनके लिए खास उपाय: किसी किन्नर को चूड़ियां और धन दान करें।

PunjabKesariआज जिनकी मैरिज एनिवर्सरी है उनके लिए खास उपाय: सीताराम पर मिठाई चढ़ाकर गरीबों में बांटें।

PunjabKesariआज का ख़ास उपाय: नारियल में हरा धागा लपेटें और फिर पानी में बहा दें, मानसिक तनाव दूर होगा।

ये बिल्ली कर सकती है आपकी हर परेशानी को दूर

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News