बुधवार से शुरू होगी राज्य सीनियर प्राइजमनी महिला हॉकी चैंपियनशिप

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 09:00 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार से खेली जाने वाली तीसरी राज्य सीनियर प्राइजमनी महिला हॉकी चैंपियनशिप में 12 टीमे हिस्सा लेंगी। शान्ति फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में दस मार्च तक होनेे वाली इस चैंपियनशिप की विजेता टीम को एक लाख रुपए, उपविजेता को 50 हजार रुपए का नगर पुरस्कार दिया जाएगा। पांच दिवसीय प्रतियोगिता के सभी मैच मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

फाउंडेशन के चीफ ट्रस्टी तन्मय प्रदीप ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग ले रही 12 टीमों को चार पूलों में बांटा गया है जिसमें पूल ए में एनसीआर प्रयागराज, गोरखपुर, बलिया, पूल बी में एसएसबी, साई लखनऊ, गाजियाबाद, पूल सी में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल, मेरठ, प्रयागराज और पूल डी में एनईआर, वाराणसी, रायबरेली की टीम शामिल हैं। उन्होने बताया कि चैंपियनशिप के 2016 में पहले संस्करण में आठ और 2017 में दूसरे संस्करण में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। हाल ही में हुई इंडो-फ्रेंच महिला हॉकी टेस्ट सीरीज के सफल आयोजन के बाद नवाबों के शहर में महिला हॉकी टीमों का जमावड़ा होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News