विश्व माइंड गेम्स - हम्पी और हरिका करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 10:11 PM (IST)

गसुई , चीन ( निकलेश जैन ) आगामी मई मे होने वाले विश्व माइंड गेम्स के लिए महिला वर्ग की रैपिड और ब्लीट्ज़ शतरंज स्पर्धा  के लिए भारतीय खिलाड़ियों मे ग्रांडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली और कोनेरु हम्पी का चयन आज विश्व शतरंज संघ द्वारा जारी सूची के बाद तय हो गया । प्रतियोगिता में विश्व के कुल 16 खिलाड़ी खेलेंगे  ।  रैपिड और ब्लिट्ज़ की अलग - अलग प्रतियोगिता  खेली जाएगी । रैपिड में जहां 11 सिंगल राउंड स्विस सिस्टम के अनुसार खेले जाएंगे तो ब्लिट्ज़ में 11 डबल राउंड स्विस सिस्टम के आधार पर खेले जाएँगे । आपको बता दे की किसी भी एक देश से दो से ज्यादा खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले सकते इस प्रकार से महिला वर्ग में भारत अपना पूरा कोटा इस्तेमाल करने में कामयाब रहा है । 

PunjabKesari

रैपिड में हर खिलाड़ी को 15 मिनट प्रति खिलाड़ी दिया जाएगा जबकि हर चाल में 10 सेकंड अतिरिक्त मिलेंगे । वही ब्लिट्ज़ में 3 मिनट प्रति खिलाड़ी दिया जाएगा जबकि हर चाल में 2 सेकंड अतिरिक्त मिलेंगे । 

 

कोनेरु हम्पी इस समय मौजूदा विश्व रैंकिंग में 2549 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर है तो हरिका द्रोणावल्ली 2483 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में इस समय 14 वे स्थान पर है । 

 

8 मार्च के बाद जारी होगी पुरुष वर्ग की सूची - पुरुष खिलाड़ियों की अंतिम सूची 8 मार्च के बाद जारी होगी और अगर विश्वनाथन आनंद इसे नहीं खेलते है तो पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती को इसमें जगह मिल सकती है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News