गांगुली के बयान पर भड़के मियांदाद, कहा- ये पब्लिसिटी स्टंट ठीक नहीं

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 10:45 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पुलवामा आतंकी हमले का आक्रोश अब सरहद के बाद क्रिकेट के मैदान पर भी दिख रहा है। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी सीओए ने शुक्रवार को बैठक के बाद गेंद सरकार के पाले में डाल दी। मतलब अब पाकिस्तान के साथ भिड़ंत होगी या नहीं इसका फैसला सरकार ही करेगी। ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के पाक के साथ मैच न खेले जाने वाले बयान की आलोचना की और कहा ये पब्लिसिटी स्टंट करना ज्यादा ठीक नहीं है।

PunjabKesari
मियांदाद ने बताया कि, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बात में दम नहीं है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) शायद ही उसकी बात को तवजो दे। आईसीसी का संविधान उसके हर सदस्य को हिस्सा लेने का अधिकार देता है और ऐसा करने से किसी देश का क्रिकेट बोर्ड उसे रोक नहीं सकता।'

PunjabKesari
मियांदाद ने आगे कहा, 'लगता है सौरव गांगुली जल्दी ही चुनाव लड़ने वाले हैं, इसलिए वो जनता का पूरा ध्यान अपनी ओर खींचने का काम कर रहे हैं। गांगुली के बयान से कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। बता दें कि गांगुली ने वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच को लेकर बीसीसीआई से ठोस कदम उठाने की गुजारिश की थी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News