'मन की बात' कार्यक्रम में छात्र ने पुलवामा हमले को लेकर किया सवाल, शहीदों को याद कर रो पड़े योगी

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 11:01 AM (IST)

लखनऊः 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को याद कर आज भी लोगों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर कोई उनकी याद में भावुक हो रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शहीदों को याद कर रो पड़े।

दरअसल 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान जब एक छात्र ने पूछा कि पुलवामा जैसी आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की क्या रणनीति है? सवाल सुन सीएम योगी की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने जवाब में कहा कि जिस प्रकार बुझने से पहले दीपक तेजी से जलता है, कुछ ऐसा ही हाल इस समय आतंकवादियों का भी है। इसको पूरी तरह खत्म करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ व्यापक मुहिम छेड़ी है। इसमें उन लोगों के मन में जो द्वेष है उस भावना के साथ उन्होंने हमला किया है, लेकिन हम सब लोगों को यह समझना चाहिए कि हमारे जवानों ने 48 घंटे के अंदर ही पुलवामा घटना के मास्टरमाइंड समेत आतंकियों को मार गिराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static