पुलवामा हमले के बाद पंजाब में पोस्टर वार, कहीं सिद्धू तो कहीं बादल को बताया गद्दार

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 07:41 PM (IST)

जालंधरः पुलवामा हमले के बाद पंजाब में नवजोत सिद्दू की बयानबाजी को लेकर अकाली नेताओं और कांग्रेस के बीच एक दूसरे की जलालत करने के लिए पोस्टर वार शुरू हो गया है। पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद होने के बाद पंजाब के कई शहरों में सिद्धू के खिलाफ पोस्टर लगे जिसमें सिद्धू को जनरल बाजवा का यार कह कर गद्दार करार दिया गया था।

PunjabKesari

इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुखबीर, मजीठिया और हरसिमरत कौर बादल के पोस्टर लगने भी शुरू हो गए हैं। शुक्रवार जालंधर के कई हिस्सों में नवजोत सिद्धू के पोस्टर लगे मिले। इसी तरह जालंधर के नाम देव चौक में अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भी पोस्टर लगा दिए गए। इन पोस्टरों में अकाली नेताओं पर निशाना लगाते हुए लिखा गया कि किसने देश लूटा, किसने पंजाब को लूटा, किसने पंथ को लूटा दुनिया सब जानती है। अकाली नेताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान फेरी की तस्वीरों वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News