बेहबल कलां फायरिंग : SIT ने 4 को हिरासत में लिया

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 04:29 PM (IST)

फरीदकोट: पंजाब में 3 साल पहले बरगाड़ी में धार्मिक बेअदबी व बेहबल कलां में पुलिस फायरिंग के प्रकरण में विशेष जांच बल (एसआईटी) ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। एस.आई.टी. सूत्रों ने आज बताया कि इन 4 लोगों में एक पुलिस अधिकारी का गनमैन, 1 वकील, 1 कार डीलर और 1 निजी सुरक्षा कंपनी का कर्मचारी शामिल हैं।   

PunjabKesari

एस.आई.टी. सूत्रों के अनुसार पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि बेहबल कलां पुलिस फायरिंग के समय यह दर्शाने के लिए कि ‘प्राइवेट फायरिंग‘ भी हुई थी, निजी हथियारों से गोलियां चलवाई गई थीं। उक्त लोगों में जो वकील है, उनके पिता एक वरिष्ठ अकाली नेता के करीबी बताए जाते हैं।  बेहबल कलां कांड में धार्मिक बेअदबी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई गई थी जिसमें 2 लोग मारे गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News