BSP सुप्रीमो मायावती पश्चिमी यूपी की इस सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 12:32 PM (IST)

मेरठः लोकसभा चुनाव को अब नाम मात्र ही समय रह गया है। चुनावी बिसात बिछनी बाकायदा शुरु हो चुकी है। सभी राजनेता अपनी स्थिति मजबूत करने में लग गए हैं। वहीं सपा-बसपा ने भी अपनी सीटों का बंटवारा कर लिया है। सीटों के बंटवारा होने के साथ ही अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि बसपा सुप्रीमों मायावती कहां से चुनाव लड़ेगीं।

बिजनौर पर बसपा ने लगातार अपना दावा मजबूत किया है। यहां पहले रुचि वीरा को बसपा में लाया गया। उसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर इकबाल ठेकेदार को फिर से लोकसभा प्रभारी बनाया गया। माना जा रहा है कि इकबाल ही यहां से चुनाव लड़ेंगे।

इससे सटी नगीना सुरक्षित सीट है। इस सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा के डॉ. यशवंत सिंह जीते थे और उससे पहले चुनाव में इस सीट पर सपा के यशवीर धोबी ने विजय पताका फहाराई थी। इस बार बसपा का प्रत्याशी यहां से चुनाव लड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती खुद यहां से चुनाव लड़ सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static