बसपा से हाथ मिला अखिलेश ने खत्म की पार्टी की आधी ताकत : मुलायम

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 11:53 AM (IST)

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ हुए गठबंधन से समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपनी भड़ास पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निकालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 40 सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले ने पार्टी की आधी ताकत को पहले ही खत्म कर दिया।  

पार्टी अध्यक्ष के रवैये पर सवाल खड़े करते हुए मुलायम ने कहा ‘‘ क्या वो पार्टी को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ सपा की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को अपना सर्वस्व झोंक देना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत मिल सके। मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने अपने उम्मीदवारों का चयन पहले ही कर लिया है जबकि इस प्रक्रिया से सपा को अभी गुजरना है। उन उम्मीदवारों को टिकट जरूर दिया जाएगा जिनसे जीत की संभावना प्रबल हो। अगर आप को कोई संदेह है तो मुझे गोपनीय पत्र देकर अपनी दिलचस्पी जाहिर कर सकते हैं। ’’

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में चुनाव के 14 महीने पहले उम्मीदवारों की सूची जारी की जाती थी। इसका फायदा होता था कि उम्मीदवारों को मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका मिल जाता था।  मुलायम ने कहा ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे पार्टी का संरक्षक नियुक्त किया गया, लेकिन आज तक मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। इसके बावजूद मैं दावे से कह सकता हूं कि मैं पार्टी के किसी भी सदस्य के खिलाफ कोई भी एक्शन ले सकता हूं। ’’ 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static