बोर्ड ने वैबसाइट पर अपलोड किए 12वीं की सालाना परीक्षाओं के रोल नंबर

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 10:50 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की सालाना परीक्षाएं, ओपन स्कूल, एडीशनल विषय, कारगुजारी बढ़ाने के लिए, कम्पार्टमैंट, री-अपीयर आदि 1 मार्च से आरंभ हो रही हैं। बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि रैगुलर परीक्षार्थियों के रोल नंबर स्कूलों की लॉगइन-आई.डी. पर अपलोड कर दिए हैं और एडीशनल विषय, कारगुजारी बढ़ाने के लिए कम्पार्टमैंट, री-अपीयर परीक्षार्थियों के रोल नंबर ऑनलाइन किए जा चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि एडीशनल विषय या कारगुजारी बढ़ाने के लिए कम्पार्टमैंट या री-अपीयर की परीक्षा दे रहे विद्यार्थी अपना रोल नंबर बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकेंगे। यदि रोल नंबर स्लिप पर कोई गलती पाई जाती है तो वे हर हालत में 28 फरवरी तक ठीक करवाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News