इस कांग्रेसी विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की धमकी दी

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 09:30 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने गुरूवार को धमकी दी कि अगर राज्य सरकार ''निर्बाध रूप से हादसों में शामिल निजी ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

पंजाब में विधानसभा के मौजूदा सत्र में शून्य काल के दौरान गिद्दड़बाहा के विधायक राजा वडिंग ने प्रदेश में निजी बसों द्वारा होने वाले हादसों में ''लोगों के मारे जाने का मसला उठाया। प्रदेश की परिवहन मंत्री अरूणा चौधरी का ध्यान आर्किषत करते हुए वडिंग ने दावा किया कि क्या दोषी निजी बस ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई कानून नहीं है। राजा ने इसे ''बहुत गंभीर मसला बताते हुए पूछा, ''उनके खिलाफ क्या हम केस दर्ज नहीं कर सकते हैं? क्या वे लगातार लोगों को कुचलते रहेंगे?कांग्रेस विधायक ने उन कंपनियों को बंद करने की मांग की जिनकी बसें हादसे में लगातार लोगों को कुचल रही है। 

परिवहन मंत्री से इस मामले को नहीं टालने का आग्रह करते हुए, राजा ने बस ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक कानून बनाने की मांग की। विधायक ने कहा, ''इस कानून में ऐसा प्रावधान होना चाहिए कि ऐसी बस कंपनियों को बंद कर दिया जाए। अगर इसके लिए हमें अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा, तो हम करेंगे। हम लोगों को सड़कों पर और कुचलने की अनुमति नहीं देगें। अपने जवाब में परिवहन मंत्री अरूणा चौधरी ने कहा, ''इसके लिए पहले से ही कानून है और इसे और प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। पंजाब में निजी बस ट्रांसपोर्टर्स में अधिकतर राजनेता शामिल हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का परिवार भी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News