बहिबलकलां गोलीकांडः पूर्व SSP चरणजीत शर्मा 7 दिन की न्यायिक हिरासत में

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 03:23 PM (IST)

पटियालाः बेअदबी तथा बहिबलकलां गोलीकांड के मामले में एस.आई.टी. द्वारा होशियापुर से गिरफ्तार किए गए एस.एस.पी. चरणजीत शर्मा की जुडिशियल रिमांड खत्म होने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पटियाला जेल से पेशी की गई। उनकी 7 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह था मामला
बहबलकलां गोलीकांड मामले में थाना बाजाखाना में घटना के सात दिन बाद 21 अक्तूबर 2015 को अज्ञात पुलिस पार्टी पर हत्या का केस दर्ज किया गया था। इस केस में जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट के आधार पर पिछले साल 21 अगस्त 2018 को चार पुलिस अधिकारियों तत्कालीन एसएसपी मोगा चरणजीत सिंह शर्मा, उसके रीडर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह, फाजिल्का के एसपी बिक्रमजीत सिंह और थाना बाजाखाना प्रभारी एसआई अमरजीत सिंह कुलार को नामजद किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News