आतंकवाद के खिलाफ भारत-सऊदी साथ, PM मोदी से बोले प्रिंस सलमान- देंगे पूरा सहयोग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के बीच बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच पर्यटन समेत पांच समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साझा प्रेस वार्ता में पिछले हफ्ते पुलवामा में हुए बर्बर आतंकवादी हमले को मानवता विरोधी खतरे से दुनिया पर छाए कहर की एक और क्रूर निशानी बताया। पीएम मोदी ने कहा कि इस खतरे से प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए हम इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को किसी भी प्रकार का समर्थन दे रहे देशों पर सभी संभव दबाव बढ़ाने की आवश्यकता है। वहीं सऊदी के युवराज ने कहा कि आंतकवाद के खिलाफ हम भारत के साथ हैं और पूरा सहयोग देने के लिए भी तैयार हैं।
PunjabKesari

पीएम मोदी के संबोधन के प्रमुख अंश

  • आतंकवाद का आधारभूत ढांचा नष्ट करना, इसे मिलने वाला समर्थन समाप्त करना और आतंकवादियों तथा उनके समर्थकों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है।
  • हमने अपने सामरिक वातावरण के संदर्भ में आपसी रक्षा सहयोग को मजबूत करने और उसका विस्तार करने पर भी सफल चर्चा की है।
  • हमारे ऊर्जा संबंधों को सामरिक गठजोड़ में तब्दील करने का समय आ गया है। पश्चिम एशिया और खाड़ी में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में दोनों देशों के साझा हित हैं और सऊदी अरब के युवराज से बातचीत में इस क्षेत्र में कार्यों में तालमेल बनाने और भागीदारी को तेजी से आगे बढ़ाने पर सहमति हुई है।
  • हम इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि आतंकवाद से मुकाबला करने के संदर्भ में समुद्री सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में और मजबूत द्विपक्षीय सहयोग दोनों देशों के लिए लाभप्रद रहेगा।
  • हमने अपने आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का निश्चय किया है। हमारे अर्थतंत्र में सऊदी अरब से संस्थागत निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए, हम एक ढांचा स्थापित करने पर सहमत हुए हैं।
  • हमारे ऊर्जा संबंधों को सामरिक गठजोड़ में तब्दील करने का समय आ गया है। दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी और सामरिक पेट्रोलियम रिकार्व में सऊदी अरब की भागीदारी दोनों देशों के ऊर्जा संबंधों को खरीददार..बिक्रेता से बहुत आगे ले जाती है।
  • हम अक्षय ऊर्जा के क्षेत्रों में अपने सहयोग को मकाबूत करने पर सहमत हुए हैं।
  • सामरिक वातावरण के संदर्भ में दोनों देशों ने आपसी रक्षा सहयोग को मजबूत करने और उसका विस्तार करने पर भी सफल चर्चा की है।
  • व्यापार और पर्यटन को बढ़ाने हेतु सऊदी अरब के नागरिकों के लिए ई-वीजा का विस्तार किया जा रहा है।
  • 21वीं सदी में सऊदी अरब, भारत के सबसे मूल्यवान सामरिक सहयोगियों में से है। सऊदी अरब हमारे विस्तृत पड़ोस में है, एक करीबी दोस्त है और भारत की ऊर्जा सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्रोत भी है।

PunjabKesari

सऊदी अरब के शाहजादे ऐसे समय में भारत की यात्रा पर आए हैं जब कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News