मैं नहीं डरता सिद्धू की धमकियों से:मजीठिया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 08:28 AM (IST)

अमृतसर(छीना): पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से विधानसभा में तीखी नोक-झोंक के बाद बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि पंजाब के लोगों की आवाज उठाना हमारा फर्ज है।  

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी हमें जेल भेजने की कितनी भी धमकियां दें लेकिन मैं सिद्धू की धमकियों से डरने वाला नहीं। हम सच और लोगों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। मजीठिया ने कहा कि पुलवामा हमले के लिए समूह भारत वासी पाकिस्तान को जिम्मेदार मानते हैं और उसको सबक सिखाने की मांग भी कर रहे हैं ।

PunjabKesari

पर एक वजीर है जिसकी पता नहीं पाकिस्तान के साथ कौन सी सांझ है कि वह इस मुद्दे पर बात करने पर राजी ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सिद्धू ऐसे ही क्लीन चिट देते रहे तो उसे बंदे का पुत बनाएंगे। मजीठिया ने कहा कि वह भी पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को ही दोषी मानते हुए उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News