''इसराईल के साथ संबंध मजबूत करने का इच्छुक पाक''

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 06:17 PM (IST)

 

इस्लामाबाद/यरूशलमः पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि अगर क्षेत्र में राजनीतिक स्थिति में सुधार होता है तो उनका देश इसराईल के साथ अपने संबंध मजबूत करने का इच्छुक है। कुरैशी ने दशकों पुराने फिलीस्तीन मुद्दे के समाधान के परोक्ष संदर्भ में यह बात कही। कुरैशी के इस बयान से कुछ महीनों पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने गत अक्टूबर में इसराईल के साथ किसी भी तरह के संबंध रखने से इंकार किया था।

हाल में संपन्न म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के इतर, विदेश मंत्री ने इसराईल के एक समाचार पोर्टल ‘मारिव’ से कहा, ‘‘पाकिस्तान इसराईल के साथ अपने संबंध मजबूत करने का इच्छुक है लेकिन यह क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति पर निर्भर करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसराईल-फिलीस्तीन विवाद को सुलझाने में प्रगति बहुत मददगार होगी। अगर अमेरिकी योजना ऐसा करने में सफल रहती है तो यह अच्छा रहेगा।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News