श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज धनंजय के लिए खुशखबरी, ICC ने गेंदबाजी पर बैन हटाया

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की अनुमति दे दी। आईसीसी के अनुसार धनंजय ने अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार किया जिसकी समीक्षा दो फरवरी को चेन्नई में की जाऐगी।

PunjabKesari
आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया, 'मैच अधिकारी फिर धनंजय का एक्शन संदिग्ध पाऐ जाने पर शिकायत कर सकते हैं।’ श्रीलंका में दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान संदिग्ध एक्शन के लिए धनंजय की शिकायत की गई थी। जिसके बाद श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया था। श्रीलंका ने अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। टीम में अकिला धनंजय की वापसी हुई है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News