पंजाब को राहत, आज दिल्ली में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 09:31 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर स्थानीय बाजार में लगातार छवें दिन दिखा। हफ्ते के पहले दिन फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने मंगलवार 18 फरवरी 2019 को पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे और डीजल की कीमतों में 6 पैसे की बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.00 रुपए प्रति लीटर के करीब और डीजल 66.17 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है।

PunjabKesari
पेट्रोल की कीमत

शहर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
दिल्ली 71.00 रुपए 66.17 रुपए
मुंबई 76.64 रुपए 69.30 रुपए
कोलकाता 73.11 रुपए 67.95 रुपए
चेन्नई 73.72 रुपए 69.91 रुपए

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.00 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में 73.11 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 76.64 रुपए और चेन्नई में 73.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

PunjabKesari
डीजल की कीमत
आज राजधानी दिल्ली में डीजल 66.17 रुपए और कोलकाता में 67.95 रुपए प्रति लीटर हो गया है वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल की कीमत 69.30 रुपए और चेन्नई में 69.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
PunjabKesari
पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दाम
कल पंजाब में बजट पेश हुआ जिसमें आम जनता को पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी राहत मिली। पंजाब सरकार द्वारा कल पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 1 रूपए सस्ता किया गया। कल जालंधर में 75.80 था जिसके बाद आज पेट्रोल 70.95 हो गए। पेट्रोल के दाम सीधे- सीधे 5 रूपए कम हो गए। आज पंजाब की बात करें तो लुधियाना में पेट्रोल 71.42 रुपए, अमृतसर 71.52 रुपए, पटियाला में 71.33 रुपए और चंडीगढ़ में 67.15 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

जालंधर 70.95 रुपए 65.09 रुपए
लुधियाना 71.42 रुपए 65.52 रुपए
अमृतसर 71.52 रुपए 65.52 रुपए
पटियाला 71.33 रुपए 65.44 रुपए
चंडीगढ़ 67.15 रुपए 63.03 रुपए

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News