पुलवामा के दोषियों को मिले सख्त सजा : सिद्धू

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 09:14 AM (IST)

बलाचौर (बैंस):स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गत दिवस जिला शहीद भगत सिंह नगर के 3 शहरों बलाचौर, नवांशहर और राहों के विकास के लिए फंड की बौछार करते हुए 45 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर कश्मीर के पुलवामा की घटना का जिक्र करते हुए सिद्धू ने कहा कि वह शहीद परिवारों के दुख के साथ खड़े हैं। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। स्वयं को देशभक्त का बेटा बताते हुए सिद्धू ने कहा कि उन्होंने कोई गलत बयान नहीं दिया है।

गत रात्रि यहां दाना मंडी में हुए एक समागम में बलाचौर के विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर की मांगों पर केवल बलाचौर के विकास के लिए लगभग 23 करोड़ देने की घोषणा की। इनमें 18 करोड़ सीवरेज के लिए, 35 लाख स्ट्रीट लाइटों के लिए, 75 लाख सड़कों के लिए और 2 करोड़ 47 लाख रुपए अन्य कार्यों के लिए शामिल है। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों तक पिछली सरकार ने लोगों को लूटा व उन्हें नशों में धकेल दिया। इस अवसर पर नवांशहर के विधायक अंगद सिंह सैनी, कांग्रेस के जिला प्रधान प्रेमचंद भीमा, नगर कौंसिल प्रधान नरेंद्र घई सहित सभी पार्षद एवं कांग्रेस वर्कर उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News