पूर्व भारतीय क्रिकेटर कार्तिक समेत 300 गोल्फर मर्सीडीका ट्रॉफी में उतरेंगे

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 09:35 PM (IST)

गुरुग्राम : पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक मंगलवार को यहां आईटीसी क्लासिक गोल्फ रिसार्ट में शुरू होने वाले मर्सीडीका ट्रॉफी गोल्फ टूर्नामेंट 2019 में 300 एमेच्योर गोल्फरों के साथ हिस्सा लेंगे। क्वालीफिकेशन के पहले छह चरण पुणे, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद में आयोजित किए गए थे जिनमें से राष्ट्रीय फाइनल्स के लिए 24 स्थान तय किए जा चुके हैं। गुरुग्राम में सातवें चरण के बाद शेष क्वालीफिकेशन के लिए 13 और स्थान तय किए जाएंगे।

मर्सीडीका ट्रॉफी गोल्फ टूर्नामेंट तीन दिनों तक चलेगा और छह क्वालीफायर्स के तहत प्रत्येक दिन दो मैच खेले जायेंगे। यह सभी छह क्वालीफायर्स 27-29 मार्च के बीच पुणे में ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिसार्ट में खेले जाने वाले राष्ट्रीय फाइनल्स में अपनी जगह बनायेंगे। गुरुग्राम में सातवें चरण के बाद मर्सीडीज ट्रॉफी के अगले चरण ग्रेटर नोएडा, चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ में आयोजित किए जायेंगे। इसके बाद पुणे में इस टूर्नामेंट का राष्ट्रीय फाइनल्स होगा। राष्ट्रीय फाइनल्स के तीन विजेता जर्मनी के स्टटगार्ट में 60 देशों के बीच होने वाले विश्व टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News