हरियाणा में प्री प्राईमरी का दाखिल फार्म मुफ्त, शिक्षा विभाग ने जारी की पॉलिसी

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 09:01 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा के ऐसे अभिभावकों के लिए खुश खबरी है जिनके बच्चों ने प्रीप्राईमरी के दाखिला लेना है। बच्चों के दाखिला फार्म अब बिल्कुल निशुल्क मिलेंगे। शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास ने प्रदेश में इस नियम को लागू करने के आदेश दे दिए हैं। नई पॉलिसी के आने के बाद अभिभावकों में भी खुशी है।

एसीएस पीके दास ने प्रदेश में नई शिक्षा नीति जारी कर दी है। जिसके तहत ना केवल दाखिला फार्म निशुल्क उपलब्ध करवाना होगा, बल्कि बच्चे को पढ़ाने वाले अध्यापक व बच्चों की एक कक्षा में अनुपात 25 रखा गया है। आदेश की प्रति में यह भी लिखा गया है कि प्री प्राईमरी में शनिवार व रविवार के दिन बच्चों का अवकाश होगा, लेकिन अध्यापक का अवकाश केवल रविवार को ही होगा, उन्हें शनिवार को भी बच्चों के लेसन प्लॉन बनाने होंगे।

इस बारे मे प्राईवेट स्कूल संचालक के प्रदेश महासचिव रामअवतार शर्मा ने कहा कि पॉलिसी स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से नई पॉलिसी का इंतजार था जो अब पूरा हो गया है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने कहा कि पॉलिसी काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि अब बच्चे अच्छे संस्कार ले सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static