नवजोत सिद्धू पर दर्ज हो राजद्रोह का मामला, हटाया जाए मंत्री पद से: बादल

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 07:28 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान को ‘क्लीन चिट‘ देने संबंधी बयान के कारण स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए व कांग्रेस नेतृत्व को उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया जाना चाहिए।   

विधानसभा परिसर में बादल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सिद्धू का यह कहना है कि पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता जबकि जो बयान दिया है वह राष्ट्र विरोधी बयान है जिसे लेकर उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सिद्धू को तुरंत पंजाब मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि गांधी ने पाकिस्तान की आलोचना की और सिद्धू पाकिस्तान की भारत की धरती पर आतंकवादी गतिविधियों का बचाव कर रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News