सुरक्षाबलों से डरे जैश ने कश्मीर में अपने ठिकाने बदले, LOC पर हाई अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 05:04 PM (IST)

 श्रीनगर: 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ  काफिले पर आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सेना की सक्रियता काफी बढ़ गई है। वहीं रक्षा सूत्रों की ओर से बताया गया है कि एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की भी गतिविधियां काफी बढ़ गई है और इस समय हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर हैं। पिछले गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पाकिस्तान को चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा है कि इस हमले के गुनाहगारों को हरगिज बख्शा नहीं जाएगा।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक इंडियन आर्मी लगातार एलओसी पर हालात को लेकर रक्षा मंत्रालय को जानकारी दे रही है। इसके अलावा सीनियर ऑफिसर्स को भी लगातार कश्मीर से जुड़े घटनाक्रमों के बारे में पल.पल की जानकारी दी जा रही है। सेना के सूत्रों की मानें तो जैश ने अपने ठिकानों को अब उन जगहों पर शिफ्ट कर दिया है जहां पर आबादी काफी ज्यादा है। उन्हें लगातार सुरक्षाबलों की ओर से कार्रवाई का डर सता रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News