पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि-शादी में बजे देशभक्ति के गाने, फहराया गया तिरंगा

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 11:54 AM (IST)

अहमदाबादः पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले को लेकर जहां देशभर में गुस्सा है वहीं लोग शहीदों को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गुजरात के वडोदरा में एक परिवार ने बड़े ही अनोखे ढंग से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। वडोदरा के कारेलिबाग इलाके में रहने वाले मनीष की रविवार को दीपिका के साथ शादी हुई। लड़के और लड़की दोनों पक्ष के परिजनों ने इस दौरान पुलवामा में बहादुर जवानों की शहादत को नमन किया और शादी में डीजे की धुन पर न तो लोग थिरके और न ही बॉलीवुड के गाने बजे। इस दौरान देशभक्ति के गीत बजे। जब देशभक्ति के साथ बारात सड़क पर से गुजर रही थी तो राह चलते लोग भी वहीं ठहर गए। इस दौरान बारात से देश के लोगों को संदेश दिया गया कि हर भारतीय सेना और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

बारात में जितने भी लोग शामिल हुए उनके हाथ में तिरंगा और प्लेकार्ड थे। वहीं जब बारात दुलहन के दरवाजे पर पहुंची लड़की वालों ने भी देशभक्ति के गानों से इनका स्वागत किया। सात फेरे लेने से पहले वर-वधू और अन्य जितने भी रिश्तेदार वहां जुटे थे सभी ने शहीदों को नमन करते हुए उन्हें याद किया। इश दौरान दुल्हन ने कहा कि शहीदों की शहादत के आगे कुछ भी नहीं है। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि सेना अकेली नहीं नहीं पूरा देश उनके साथ है और हामराी इच्छा है कि हमारे जवान कश्मीर में अपना परचम जरूर लहराए।उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को जहां पूरी दुनिया प्यार का दिन वैलेंटाइन डे मनाने के जश्न में डूबी हुई थी उस दौरान जम्मू-कश्मीर के पुल‍वामा में एक आत्मघाती हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले के बाद देश ही नहीं विदेश में भी लोगों में खासा रोष है और हर कोई चाहता है कि इस बार दुश्मनों को करारा जवाब जरूर दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News