सीवरेज पाइप के लिए राजा पार्क में खोदी सड़कें, अधूरा कार्य छोड़कर ठेकेदार लापता

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 11:49 AM (IST)

अम्बाला छावनी (हरिंद्र): राजा पार्क में सीवरेज पाइप डालने के लिए तोड़ी गई सड़क को बीच में ही छोड़कर ठेकेदार लापता हो गया है। न तो इस संबंध में निगम कोई जानकारी दे रहा है और न ही रूके हुए काम को दोबारा शुरू करने का कोई प्रयास किया जा रहा है। इस कारण स्थानीय निवासियों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अपने क्षेत्र को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। कहीं सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है तो कहीं नई सड़कें बनाई जा रही हैं, लेकिन मंत्री के इन प्रयासों को कुछ विभाग जान-बूझकर लटकाने का काम कर रहे हैं।

ऐसा ही एक विभाग है निगम जिसके न काम शुरू होने का पता चलता है और न काम खत्म होने का। ऐसी ही एक परेशानी राजा पार्क निवासियों को भुगतनी पड़ रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि लगभग 2 महीने पहले जे.सी.बी. मशीन से सड़क तोडऩे के लिए बड़े-बड़े गड्ढे किए गए थे। इस दौरान सड़क के बीच में सीवरेज की पाइप लाइन डाली जानी थी। निगम से ठेका मिलने के बाद संबंधित ठेकेदार ने बिना देरी किए काम शुरू कर दिया और आस-पास की सभी सड़कों पर गड्ढे कर दिए, लेकिन एक दिन ठेकेदार अचानक लापता हो गया। स्थानीय निवासियों ने उसे कई फोन किए, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। सड़कें टूटने के कारण जब वह संबंधित विभाग पहुंचे तो यहां भी जल्द काम पूरा करने का आश्वासन देकर उन्हें चलता कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static