SP-BSP पर केशव मौर्य का हमला, कहा- इन दलों की हैसियत नहीं कि वह केंद्र में बना सके सरकार

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 10:27 AM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत प्राप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी का जनाधार तेजी से बढ़ा है। समाजवादी पार्टी(सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंठन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इन दलों की हैसियत नहीं है कि वह केंद्र में सरकार बना सके। कांग्रेस का जनाधार समाप्त हो गया है और प्रदेश से उसका सफाया हो गया है। प्रियंका गांधी कोई बदलाव लाने की स्थिति में नहीं है। उनके आने से कांग्रेस का जनाधार नहीं बढ़ सकता है क्योंकि कांग्रेस आईसीयू में है।

मौर्य रविवार को गौर कृषक इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने यहां एक अरब 27 करोड़ रूपये की लागत से बनी 17 सड़कों का लोकार्पण किया और 67 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली 25 सड़कों का शिलान्यास किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static