गृह मंत्रालय की सफाई, CRPF जवानों के लिए जम्मू-श्रीनगर में नहीं रोकी गई हवाई सेवा

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मीडिया में रविवार को आई उन रिपोर्टों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों को जम्मू से श्रीनगर लाने के लिए हवाई सुविधा देने से मना कर दिया गया था। गृह मंत्रालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पिछले कुछ वर्षों से अर्द्धसैनिक बलों को लाने और ले जाने वाले समय को बचाने के लिए हवाई सेवा का इस्तेमाल जारी है।
PunjabKesari
मंत्रालय ने कहा कि इस आशय की रिपोर्टें गलत है कि सीआरपीएफ को यह सुविधा नहीं दी गई थी। मंत्रालय ने कहा कि जम्मू कश्मीर क्षेत्र में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को लाने और ले जाने के लिए यह सुविधा पहले से ही जारी है। पहले यह जम्मू-श्रीनगर-जम्मू सेक्टर तक ही थी लेकिन अर्द्धसैनिक बलों के आग्रह पर दिसंबर 2017 में इन सेवाओं को दिल्ली-जम्मू-श्रीनगर-जम्मू-दिल्ली तक बढ़ा दिया गया और एक हफ्ते में इस तरह की सात उड़ानें संचालित की जाती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News