अलगाववादी नेता का दावा- ISI और जैश की हिटलिस्ट में है ''टॉप पर''

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 01:37 AM (IST)

नेशलन डेस्कः जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की रविवार को केंद्र सराकर ने तत्काल प्रभाव से सरकारी सुरक्षा वापस ले ली। इसके बाद एक अलगाववादी नेता ने हाशिम कुरेशी ने पुलवामा हमले के बाद सुरक्षा हटाए जाने पर कहा कि वह पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी (ISI) और वहां के समर्थिक आतंकी संगठन जैश की हिटलिस्ट में हैं। रविवार को ये दावा उन्होंने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से किया।

कुरेशी ने कहा कि ये इंतकाम में सुरक्षा हटाई जा रही है, हमारा इस धमाके में कोई हाथ नहीं है। मसलन मीरवाइज या किसी और का इस विस्फोट में कोई हाथ नहीं है। जैश-ए-मोहम्मद ने यह धमाका किया है। उसका और लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय पाकिस्तान में है। इन दोनों के सरगना वहीं हैं। सरकार जाए वहां और पकड़ लाए।“

कुरेशी का यह बयान ऐसे समय पर आया है। जब कश्मीर प्रशासन ने रविवार को मीरवाइज उमर फारुख समेत 6 अलगववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली। यह फैसला पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर लिया गया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News